कुछ लम्हे है जो दिल से मिटाए नहीं जाते..
बेबसी उतर आयी है आँखों में मेरी.. मेरी हँसी से मेरे आंसू छुपाये नहीं जाते..
वफ़ा की राहों में बुझने के बाद ये जाना है.. आंधियो में दीये मोहब्बत के सजाये नहीं जाते..
तेरी तहरीरो से आती है तेरे होठों की महक... बेवफा मुझसे तेरे ख़त जलाये नहीं जाते..
No comments:
Post a Comment