Tuesday, February 8, 2011

तुम याद आते हो ये तो गलत बात है ♫


तुम याद आते हो ये तो गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।

हम सोच के हारे है हम कौन तुम्हारे है,
अब आँख चुराते हो ये भी गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।

बड़ी देर से हम समझे तुम फूल थे कागज़ के,
अब क्या जताते हो ये भी गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।

मुझे छोड़ के राहों में तुम गैर की बाहों में,
अब रात बिताते हो ये भी गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।

1 comment:

  1. मुझे छोड़ के राहों में तुम गैर की बाहों में,
    अब रात बिताते हो ये भी गलत बात है।
    दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।
    bahut hi achhi rachna

    ReplyDelete