Friday, July 29, 2011

» तेरे ही करीब से गुज़र गया «


ये मेरा इश्क था या दीवानगी की इन्तहा
। । तेरे ही करीब से गुज़र गया तेरे ही ख्याल में ।। 
۰•●Þ.s I ℒ♥√ع You●•۰

Friday, March 18, 2011

तोड़ दी हर आस की डोरी ♥

तोड़ दी हर आस की डोरी . .
आसों में क्या रखा है . .इश्क मोहब्बत है सब बातें . .बातों में क्या रखा है . .किस्मत में जो लिखा है . .अक्सर वो होकर रहता है . .चंद लकीरें हैं उलझी सी . .वरना हाथों में क्या रखा है . .

Saturday, March 5, 2011

अजीब दास्ताँ है दोस्ती ♥


अजीब दास्ताँ है दोस्ती की . .
लड़ना मिलने से भी अच्छा लगता हैं . .
लड़ के मनाने वाले भी होते है कुछ . .
तो कुछ को चिढाना अच्छा लगता हैं . .
दोस्त के मुह से कुछ सुनने के लिए . .
कभी रुक जाना भी अच्छा लगता हैं . .
सफर ट्रेन का हो या जिंदगी का . .
खत्म ही नहीं होती बातें फिर भी . .
खामोश रहकर मुस्कराना अच्छा लगता हैं . .
चार दोस्तों में लगता है मिल गयी सारी दुनिया . .
बाकी सब भूल जाना अच्छा लगता है । । ☺

Wednesday, March 2, 2011

श्री बुधेश्वर महादेव मंदिर, लखनऊ

भक्ति में है शक्ति
शक्ति में संसार हैं । ।
त्रिलोक में जिनकी चर्चा है । ।
उन शिवजी का आज त्योहार हैं । ।







Sunday, February 27, 2011

लखनऊ आई गूगल बस ̴̡ı̴̴̡ ̡̡͡|̲̲̲͡͡͡ ̲▫̲͡ ̲̲̲͡͡π̲̲͡͡ ̲̲͡▫̲̲͡͡ ̲|̡̡̡ ̡ ̴̡ı

*̡̡ ̴̡ı̴̴̡ ̡̡͡|̲̲̲͡͡͡ ̲▫̲͡ ̲̲̲͡͡π̲̲͡͡ ̲̲͡▫̲̲͡͡ ̲|̡̡̡ ̡ ̴̡ıगूगल इन्टरनेट बस लखनऊ में ¸¸.•*¨*•♫










Tuesday, February 8, 2011

तुम याद आते हो ये तो गलत बात है ♫


तुम याद आते हो ये तो गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।

हम सोच के हारे है हम कौन तुम्हारे है,
अब आँख चुराते हो ये भी गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।

बड़ी देर से हम समझे तुम फूल थे कागज़ के,
अब क्या जताते हो ये भी गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।

मुझे छोड़ के राहों में तुम गैर की बाहों में,
अब रात बिताते हो ये भी गलत बात है
दिल में हमेशा रहते हो क्यों छोड़ा ये जब साथ है।।