Monday, September 20, 2010

Meet The World's Tallest Teen 6'9" Brazilian - Elisany Silva

14 वर्षीय एलिसनी सिल्वा का जन्म 27 सितंबर 1995 को हुआ था। वह दुनिया की सबसे ज्यादा लंबाई वाली लड़की है। इनकी लंबाई 206 सेंटीमीटर है। ब्राजील के Bragança नामक एक छोटे गांव में रहने वाली एलिसनी सिल्वा के बारे में डॉक्टरों को शक है कि वह एक दुर्लभ बीमारी गिगंतिस्म (gigantism) से पीड़ित है जो की वृद्धि हार्मोन के अत्यधिक स्राव के कारण होता है। अधिक लम्बाई होने की वजह से एलिसनी को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा, उन्हें अपना स्कूल छोडना पड़ा वो भी सिर्फ इसलिए क्योकि वह स्कूल की बस में बैठने में असमर्थ थी, इसी तरह एलिसनी जब भी अपने घर में सीधी खड़ी होती है उनका सर छत पर टकरा जाता है। एलिसनी सिल्वा तमाम परेशानियों के बाद भी अपनी जिंदगी से खुश है और वह एक सुंदर और महत्वाकांक्षी मॉडल बनना चाहती है। So Best of luck Elisany :)

















No comments:

Post a Comment